पशु क्रूरता के खिलाफ कुशीनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कंटेनर में ठूंस-ठूंस कर ले जाए जा रहे 51 भैंस बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार
कसया (कुशीनगर)
जनपद कुशीनगर में पशु क्रूरता के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में दिसंबर माह 2024 में बिहार से होकर कुशीनगर वाया गोरखपुर रोड नेशनल हाईवे पर पशुओं की अवैध ढुलाई का एक बड़ा मामला सामने आया है। थाना कसया पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कंटेनर से क्रूरता पूर्वक बांधकर ले जाए जा रहे 51 पशुओं (भैंस) को बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस उप-महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री केशव कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध सतत अभियान के तहत की गई। अभियान की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री सिद्धार्थ वर्मा द्वारा की जा रही थी, जबकि मौके पर कार्रवाई क्षेत्राधिकारी कसया श्री कुंदन सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 27 दिसंबर 2025 को थाना कसया क्षेत्र में नियमित चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कंटेनर संख्या HR67A9023 को रोका गया। तलाशी लेने पर पाया गया कि कंटेनर में 51 पशु (34 भैंस एवं 17 पड़वा) को बेहद अमानवीय और क्रूर तरीके से बांधकर ठूंस-ठूंस कर ले जाया जा रहा था। पशुओं की स्थिति अत्यंत दयनीय थी और उनके लिए न तो पर्याप्त स्थान था, न ही चारा-पानी की कोई व्यवस्था।
पुलिस ने मौके से राजा पुत्र कल्लू, निवासी खीरवा, थाना सरधना, जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त पशुओं की वैध ढुलाई से संबंधित कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।
बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर थाना कसया में मु0अ0सं0 860/2025, धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है, जबकि बरामद पशुओं को सुरक्षित स्थान पर भेजने की प्रक्रिया भी अपनाई गई है।
बरामदगी का विवरण
51 पशु (34 भैंस व 17 पड़वा)
एक कंटेनर संख्या HR67A9023
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
थानाध्यक्ष अभिनव मिश्र, थाना कसया
उ0नि0 सुजीत कुमार पाण्डेय, चौकी प्रभारी कुशीनगर
उ0नि0 उज्जवल गौड
उ0नि0 सत्यप्रकाश तिवारी
हे0का0 परमहंस सिंह
हे0का0 आनंद कुमार सिंह
का0 मनीष कुमार
का0 चन्द्रेश कुमार
का0 राहुल प्रजापति
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने स्पष्ट किया है कि जनपद में पशु तस्करी और पशु क्रूरता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।