नए साल की पूर्व संध्या पर पुलिस महकमे में फेरबदल,
दिनेश कुमार साहनी को मिली थाना चौरा खास की कमान
तमकुहीराज (कुशीनगर)।
नए साल की पूर्व संध्या पर पुलिस महकमे में किए गए प्रशासनिक फेरबदल के तहत तमकुहीराज थाने में एसएसआई के रूप में कार्यरत श्री दिनेश कुमार साहनी को थाना चौरा खास की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह तैनाती पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार द्वारा कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से की गई है।
श्री साहनी को एक कर्मठ, साहसी एवं अनुशासित पुलिस अधिकारी के रूप में जाना जाता है। नई जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने कहा कि माननीय पुलिस अधीक्षक द्वारा जताए गए विश्वास पर वे पूरी निष्ठा के साथ खरा उतरेंगे और थाना चौरा खास में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्य करेंगे। पीड़ित जनता से संवेदनशील एवं मधुर संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का समयबद्ध समाधान उनकी प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाना और कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस का दायित्व है, जिसे पूरी सख्ती और निष्पक्षता के साथ निभाया जाएगा।
श्री दिनेश कुमार साहनी ने अपनी नई तैनाती के लिए पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ वर्मा तथा क्षेत्राधिकारी महोदय के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि जनहित के विरुद्ध कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जबकि कानून का पालन करने वाली जनता को हर संभव सुरक्षा और न्याय प्रदान किया जाएगा।
रिपोर्ट : के. एन. साहनी