गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म : प्रदीप कुमार जायसवाल

गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म : प्रदीप कुमार जायसवाल

सुधीर कुमार सिंह ने कहा हमारे परिवार की पुरानी परंपरा रही है लोगो की सेवा।
सिधुवा बांगर में हुआ कम्बल वितरण का आयोजन, जरूरत मंद ठंड में मिलेगी राहत

ब्रेकिंग न्यूज:

कड़ाके की ठंड के बीच गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सिधुवा बांगर स्थित जूनियर हाई स्कूल परिसर में भव्य कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप कुमार जायसवाल ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए गए, जिससे ठंड से जूझ रहे लोगों को काफी राहत मिली।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप कुमार जायसवाल ने कहा कि गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाना उनका संकल्प है और इसी भावना के तहत जिले के विभिन्न गांवों में लगातार कम्बल वितरण किया जा रहा है, ताकि कोई भी जरूरतमंद ठंड में परेशान न हो।
इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी श्री सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि उनका प्रयास हमेशा गांव के सर्वोच्च विकास की दिशा में रहा है। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा और जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना उनके परिवार की पहचान रही है और आगे भी इसी उद्देश्य से सामाजिक कार्य किए जाते रहेंगे।
कार्यक्रम में पूर्व ग्राम प्रधान यशवंत कुमार ने स्वयं माताओं को कम्बल वितरित कर उन्हें सम्मान दिया। इस मानवीय पहल से कार्यक्रम में भावनात्मक माहौल देखने को मिला और ग्रामीणों ने इस प्रयास की सराहना की।
कम्बल वितरण कार्यक्रम में ग्राम प्रधान विनोद मद्धेशिया, शिवप्रसाद शुक्ला, बीरेंद्र शुक्ला, प्रमोद सिंह, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं तथा गांव के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था और अनुशासन बनाए रखा गया, जिससे वितरण कार्य सुचारु रूप से संपन्न हुआ।
स्थानीय ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष सहित सभी आयोजकों का आभार जताते हुए कहा कि इस तरह के जनसेवा कार्य न केवल जरूरतमंदों को राहत देते हैं, बल्कि समाज में सहयोग, संवेदना और भाईचारे की भावना को भी मजबूत करते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने