कुशीनगर गेट पर ‘हिंदू राष्ट्र’ बैनर को लेकर आपत्ति

कुशीनगर गेट पर ‘हिंदू राष्ट्र’ बैनर को लेकर आपत्ति
डॉ. संपूर्णानंद गांधी ने प्रशासन से की तत्काल कार्रवाई की मांग
महापरिनिर्वाण स्थली की गरिमा से खिलवाड़ का आरोप, नफरत फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
कुशीनगर।
बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली एवं अंतरराष्ट्रीय पहचान रखने वाली बुद्ध नगरी कुशीनगर के मुख्य गेट पर नववर्ष 2026 के अवसर पर ‘हिंदू राष्ट्र’ का बैनर लगाए जाने की सूचना से विवाद उत्पन्न हो गया है। इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए डॉ.  संपूर्णानंद गांधी (पूर्वांचल गांधी) ने प्रशासन से तत्काल बैनर हटाने तथा जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
डॉ. संपूर्णानंद गांधी ने जारी अपने बयान में कहा कि
“संविधान में भारत एक ‘भारत राष्ट्र’ है। हिंदू राष्ट्र, मुस्लिम राष्ट्र, सिख राष्ट्र या ईसाई राष्ट्र जैसी अवधारणाओं से इसका कोई संबंध नहीं है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि कुशीनगर जैसे विश्व शांति, सत्य और अहिंसा के प्रतीक स्थल पर इस तरह का बैनर लगाया जाना हुड़दंग, नफरत और अलगाववादी मानसिकता को दर्शाता है, जो न केवल असंवैधानिक है बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि को भी प्रभावित करता है।
ऐतिहासिक संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा—
“छठी सदी ईसा पूर्व में कुशीनारा मल्ल गणराज्य था। यहीं भगवान बुद्ध ने अंतिम सांस ली और मल्ल गणमुखिया द्वारा उनका अंतिम संस्कार किया गया। पूरी दुनिया कुशीनगर को शांति की नगरी के रूप में जानती है। ऐसे पवित्र स्थल पर किसी भी प्रकार का सांप्रदायिक संदेश पूरी तरह अस्वीकार्य है।”
डॉ. गांधी ने प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा—
“प्रशासन की मौजूदगी में ऐसा बैनर कैसे लगाया गया? यह कौन लोग हैं और किस उद्देश्य से यह किया गया? यदि बैनर तत्काल नहीं हटाया गया तो मैं स्वयं कुशीनगर पहुंचने के लिए विवश होऊंगा।”
उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में माननीय राष्ट्रपति तथा उत्तर प्रदेश के माननीय राज्यपाल को प्रतिलिपि प्रेषित की जा रही है, ताकि “हिंदुत्व के नाम पर हो रहे हुड़दंग से ‘भारत राष्ट्र’ की संवैधानिक भावना की रक्षा की जा सके।”
फिलहाल इस मामले में प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन विवाद सामने आने के बाद स्थानीय स्तर पर हलचल तेज हो गई है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि प्रशासन बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली की गरिमा बनाए रखने के लिए क्या ठोस कदम उठाता है।
✍️ रिपोर्ट : विशेष संवाददाता
📍 कुशीनगर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने