एसडीएम डॉ. संतराज सिंह बघेल ने किया कुशीनगर मेले का निरीक्षण, दूसरे दिन भी उमड़ी सैलानियों की भारी भीड़

एसडीएम डॉ. संतराज सिंह बघेल ने किया कुशीनगर मेले का निरीक्षण, दूसरे दिन भी उमड़ी सैलानियों की भारी भीड़
कुशीनगर।
अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल कुशीनगर में आयोजित मेले को लेकर श्रद्धालुओं व सैलानियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। आज दूसरे दिन भी मेले में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे पूरे मेला परिसर में चहल-पहल बनी रही। बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया।
इसी क्रम में एसडीएम डॉ. संतराज सिंह बघेल ने मेले का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यातायात व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर ड्यूटी में तैनात पुलिस व सुरक्षा कर्मियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि सुरक्षा व्यवस्था में चूक के कारण किसी श्रद्धालु या पर्यटक को परेशानी होती है तो इसकी जवाबदेही संबंधित ड्यूटी कर्मियों की होगी।
एसडीएम ने मार्गों पर लगने वाले जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए यातायात निरीक्षक एवं तैनात कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यातायात व्यवस्था सुचारु रखी जाए और किसी भी हाल में श्रद्धालुओं को असुविधा न हो।
एसडीएम डॉ. संतराज सिंह बघेल ने बताया कि धूप निकलने के कारण सैलानियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, वहीं आगामी मकर संक्रांति तक भीड़ और बढ़ने की पूरी संभावना है। ऐसे में सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ सतर्क रहकर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि मेला शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने