140 लीटर कच्ची शराब के साथ 1 गिरफ्तार 5 के बिरुद्ध अभियोग दर्ज।
140 लीटर कच्ची के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐🎂
5 के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संगीन धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया।
ग्राम भैसहा सदर टोले पर संयुक्त टीम ने दबिश देकर की कार्यवाही।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
कुशीनगर जनपद के थाना कसया अंतर्गत ग्राम भैसहा सदर टोले पर प्रवर्तन दल एवं आबकारी पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम ने दबिश देकर 140 लीटर अबैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को मोके पर भागते हुए गिरफ्तार कर लिया गया उससे कड़ाई से पूछ ताछ की गई जिसमें उक्त के बिरुद्ध आबकारी अधिनियम एक्ट की धाराओं में चालान कर दिया गया साथ ही साथ अन्य 5 के बिरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार आबकारी क्षेत्र संख्या 2 प्रवर्तन दल 1 व प्रवर्तन दल 2 जनपद गोरखपुर द्वारा थाना कसया क्षेत्र के ग्राम सभा भैसहा सदर टोले पर संयुक्त टीम की कार्यवाही में 500 लीटर से अधिक लहन नष्ट किया गया वही 2 दर्जन से अधिक भट्ठियां तोड़ी गई इस सम्बंध में आबकारी निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि भैसहा सदर टोले पर अबैध कच्ची के कारोबारियों को कई बार हिदायत दिया जा चुका था कि सावधान हो जाओ अब अबैध कारोबारी नही कर पाएंगे अबैध कारोबार पकड़े जाने पर लगेगा गैंगेस्टर।
आज सुबह मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर 1 को गिरफ्तार किया गया तथा उसके निशानदेही पर अन्य 5 के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया।
इस अवसर पर आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन सुरेश चंद मिश्रा,आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव प्रवर्तन दल गोरखपुर के अलावा आबकारी निरीक्षक कसया कुशीनगर अरुण कुमार,का0हरिकेश पाण्डेय,का0 आशुतोष पाण्डेय,का0 सम्मी कुमार,का0 जयप्रकाश,
के साथ प्रधान आबकारी सिपाही रमाकान्त यादव मौजूद रहे।
इन कार्यवाही क्व लिए आबकारी पुलिस टीम को बहुत बहुत बधाई
जवाब देंहटाएंकच्ची अबैध कारोबारी को चाहिए कि अबैध कारोबार बंद कर अपने आप को आपकारी पुलिस को समर्पण कर देंना चाहिए और सरकारी लोन लेकर अपना नया रोजगार व्यवसाय शुरू करें
जवाब देंहटाएं