शहीदों की याद में दीपावली पर जलाए गए दीप

फाजिलनगर में दिवाली के पूर्व संध्या पर शहीदों के याद में जलाया गया मोमबत्ती...

शाहिद हुए नौजवानों के नाम जलाए गए दीपावली पर्व पर डीप
फाजिलनगर। दीपावली के पूर्व संध्या पर रविवार की देर शाम युवा समाज सेवी अनीश पाण्डेय के नेतृत्व में एक मोमबत्ती शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अत्यधिक संख्या में युवा वर्ग पावानगर महावीर इंटर कालेज फाजिलनगर के प्रांगण में स्थित शहीद सैनिक रमाकांत राय जी के स्मारक पर पहुंचकर उनके नाम प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि देकर याद किया गया।साथ ही भारत माता की जय, वंदे मातरम् सहित नारे भी लगाए गए।
  जिस पर युवा समाज सेवी अनीश पाण्डेय ने कहा कि फाजिलनगर के रहसू जनूबी पट्टी गांव के पुरैना टोला के रहने वाले मां भारती के वीर सपूत शहीद रमाकांत राय जी सन् 1971 में भारत-पाक युद्ध में पाक से लोहा लेते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर वतन की हिफाजत करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे। जिनसे क्षेत्रीय के युवा पीढ़ी को सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी।
  इस मौके पर नमो नमो मोर्चा क्रांति फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष श्यामबदन अकेला,युवा पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव, गुलाब सिंह,महिमा सिंह,श्रीनिवास सिंह,आलोक शर्मा,आनंद सिंह सहित काफी संख्या में अन्य लोग भी मौजूद रहें।

के0एन0राय
ओम पत्रिका

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने