कुशीनगर जेई नित्यानन्द ओझा जबरन बिजली उपभोक्ताओं का काट रहे बिजली का कनेक्शन।
🟢बिना किसी नोटिस के कैसे काटा जा रहा गांवों में बिजली का कनेक्शन।
🟢जेई नित्यानन्द ओझा ने कहा कि योगी के आदेश पर काटा जा रहा लोगो का कनेक्शन।
🟢अब तो इनके घर मे अंधेरा कायम रहेगा मिट्टी का तेल पहले बन्द कर दिया गया बाद में बिजली देने की बात हुई और आज योगी जी को बदनाम करने का कार्य जेई द्वारा किया जा रहा है।
कुशीनगर ।एक तरफ सरकार हर घर को उजाला के लिए ना ना प्रकार की योजना बनाकर लोगों के घरों को जगमग करने का काम कर रहे है वहीं रबिंद्रनगर जिलामुख्यालय के जेई नित्यानन्द ओझा बिना किसी नोटिश भेजे आकाशमात सिधुआँ बांगर भाठ गांव में पहुंचे और सभी का बिजली कनेक्शन काट कर गिरा दिया इसमे एक टीवी चैनल के पत्रकार का भी बात तक नही सुना गया इतना कहने में गुरेज नही करने वाले जेई को बताया गया कि विजली का रसीद मौके पर नही है मोबाइल में पुराना बिल जेई साहब के मोबाइल पर व्हाटसअप किया गया उसके बाद भी उन्होंने कहा यह योगी आदित्यनाथ जी का साइक्लोन है कोई भी नही बचेगा जिसका 5 हजार बकाया है उसका भी कनेक्शन काटा जाएगा इस सवाल के जवाब में जब दूरभाष पर ली गई तो उन्होंने अपना मोबाइल बन्द कर दिया ।
नियम कानून की बात पर आग बबूला होने वाले जेई नित्यानन्द ओझा ने कहा कि जब योगी जी विजली काटने का आदेश दे रखा है तो उसका अनुपालन किया जा रहा है।
जहां तक जानकारी है कि बिना नोटिश का बिजली का कनेक्शन नही काटा जा सकता लेकिन ये महासय बिना किसी नोटिश या सूचना के ही बिद्युत उपभोक्ताओं का विद्युत का कनेक्शन खड़ा होकर कटवा दिये इस सम्बंध में साखोपार फीडर क्षेत्र के ग्राम सिधुआँ बांगर में जेई नित्यानन्द ओझा से बात करने की कोशिश की गई किन्तु उन्होंने बात करना मुनासिब नही समझा।
ये तो आम जनता के लिए शर्मनाक बात है न लोगों के घर मोमबत्ती है और नाही मिट्टी का तेल कैसे होगा उनके घर रौशन
जवाब देंहटाएंबिजली काटने का आदेश दिखाएंगे जेई साहब
जवाब देंहटाएं