मलिन वस्तियों में पुलिस प्रशासन ने मनाई दीपावली।
अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह,सीओ पीयूष कांत राय,एवं इंस्पेक्टर डा0 आशुतोष कुमार तिवारी दीपावली के शुभ अवसर पर
मैनपुर दिनापट्टी मुसहर बस्ती मे गरीब मुसहर पट्टी में पहुंच कर उन दीन दुखियों के साथ दीपावली की खुशियां बांटते हुए उन्हें मिष्ठान,व जगमग उजाला के लिए मोमबत्तियां बांटकर उनके साथ दीपावली का पर्व मनाया।
वताया जाता है कि इसकी शुरुआत पुलिस के किसी अधिकारी ने किया था जिसे कुशीनगर पुलिस उक्त गांव में जाकर गरीब लोगों में आवश्यक वस्तुओं को देकर उनके साथ पर्व की बधाई दी जाती है ऐसे में धनतेरस और दीपावली के दिन मिठाई बांटा जाता है इससे माँ लक्ष्मी सदा खुश रहती है और धन वैभव से वह परिवार भरा रहता है जो लक्ष्मी पूजा दीपावली पर दान पुण्य करता है मान्यता भी है कि लक्ष्मी उसी के पास जाती है जो दान पुण्य करता है।
रिपोर्टर-के0एन0राय कुशीनगर
सराहनीय कार्यों के लिए अपर पुलिस अधीक्षक महोदय बधाई के पात्र है
जवाब देंहटाएं