नकली मोबिल की बिक्री पर होंगी कार्यवाही:रत्निका श्रीवास्तव ।
जोकवा मधुरिया में स्थित अशोक ऑटो पार्ट्स की दुकान पर मिली शिकायत निकली झूठ....
सूत्र के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार उक्त दुकान के बिरुद्ध शिकायत की गई थी जिसकी जानकारी मिडिया टीम कुशीनगर क़ो हुई तो मौक़े पर पहुँची टीम तो दुकानदार अशोक ने बताया की मेरी स्पेयर पार्ट की थोक की दुकान है कुछ लोगो द्वारा मेरी शिकायत की गई है मेरा माल महराजगंज सिसवा से बाइक स्पेयर की जीएसटी से माल खरीदता व बेचता हूं।
स्थानीय थाना तुर्कपट्टी की पुलिस चौकी मधुरिया के निकट चल रही दुकान पर पहुँची मिडिया तो जानकारी में आया की दो पार्टियों से लेन देन में विवाद हुआ था।
टीम द्वारा उक्त दुकान स्वामी से हुई वार्ता में पता चला की गल्फ और इल्फ ब्रांड के मोबिल उपलब्ध होने की बात स्वीकारते हुए बताया की मेरे यहाँ जनता क़ो विश्वास में लेकर ब्यापार किया जाता है।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी रत्निका श्रीवास्तव ने बताया की कुशीनगर में जनता क़ो नकली सामान बेचा गया और असली का पैसा जाने का मामला प्रकाश में आया है मौक़े पर गलत मोबिल, या कोइ भी इस्पेयर बिक्री के लिए दुकान में पाया गया तो उक्त दुकान क़ो सीज करते हुए दुकानदार के खिलाफ बिधि कार्यवाही की जाएगी.
इस कार्यवाही के लिए एसडीएम महोदया क़ो हृदय से बधाई
जवाब देंहटाएं